ANI Twitter Account: आज यानी शनिवार दोपहर न्यूज एजेंसी एएनआई का ट्विटर अकाउंट(अंग्रेजी) अचानक काम करना बंद कर दिया। पहले जो भी इस अकाउंट पर न्यूज या पोस्ट दिख रहे थे सब अचानक दिखने बंद हो गए। एएनआई को ट्विटर पर सर्च करने पर यह लिखा हुआ दिखा,”यह अकाउंट मौजूद नहीं है।” वहीं, कुछ देर बाद एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने ट्वीट करके एएनआई (अंग्रेजी) के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर के द्वारा लॉक कर देने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्विटर ने एएनआई के अकाउंट को लॉक करने के पीछे का कारण क्रिएटर की न्यूनतम उम्र 13 साल होने के नियम का हवाला दिया है।

ANI Twitter Account:एएनआई को फॉलो करने वालों के लिए बुरी खबर-स्मिता प्रकाश
एएनआई का ट्विटर अकाउंट लॉक होने की जानकारी इसकी एडिटर स्मिता प्रकाश ने दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,”एएनआई को फॉलो करने वालों के लिए बुरी खबर है, ट्विटर ने भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, को बंद कर दिया है और यह मेल भेजा है कि हम 13 साल से कम उम्र के हैं।” उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा,”पहले हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया, उसकी जगह ब्लू टिक लगा दिया गया और अब अकाउंट लॉक कर दिया गया।”

स्मिता प्रकाश ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,”ध्यान दें ट्विटर, क्या आप कृपया एएनआई हैंडल को रिस्टोर कर सकते हैं। हम 13 साल से कम उम्र के नहीं है।” स्मिता प्रकाश ने एएनआई के ट्विटर हैंडल लॉक होने की जानकारी देते हुए ट्विटर के मालिक एलन मस्क को भी टैग किया है।
एएनआई डिजिटल और एएनआई हिन्दी पर न्यूज होंगे पोस्ट-स्मिता प्रकाश
आपको बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई के कई और भी ट्विटर अकाउंट हैं, जिनमें एएनआई डिजिटल, एएनआई हिन्दी भी शामिल हैं। ये दोनों ट्विटर अकाउंट पहले की भांति सही कार्य कर रहे हैं। वहीं, एएनआई(अंग्रजी) का ट्विटर हैंडल लॉक हो जाने के बाद इसकी एडिटर स्मिता प्रकाश ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा,”जब तक ट्विटर एएनआई के अकाउंट को रिस्टोर नहीं कर देता है तब तक हम एएनआई डिजिटल और एएनआई हिन्दी के ट्विटर अकाउंट से सभी न्यूज अपडेट करते रहेंगे।”
यह भी पढ़ेंः
अतीक-अशरफ हत्याकांड में कोर्ट का फैसला, 12 मई तक बढ़ाई गई तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत