Aadhaar Card यूजर्स अब घर बैठे कर सकते हैं अपनी फेस ऑथेंटिकेशन, UIDAI ने किया FaceRD ऐप लॉन्च

फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल आधार से संबंधित विभिन्न ऐप्लिकेशन जैसे- जीवन प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, कोविन टीकाकरण ऐप, छात्रवृत्ति योजनाओं, स्कॉलरशिप स्कीम, किसान कल्याण योजनाओं के लिए किया जा सकता है।

0
306
Aadhaar Card यूजर्स अब घर बैठे करें अपनी फेस ऑथेंटिकेशन, UIDAI ने किया FaceRD ऐप लॉन्च
Aadhaar Card यूजर्स अब घर बैठे करें अपनी फेस ऑथेंटिकेशन, UIDAI ने किया FaceRD ऐप लॉन्च

आधार कार्ड (Aadhaar Card) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आधार यूजर्स घर बैठकर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी पहचान कन्फर्म कर सकते हैं। यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने FaceRD App नाम से एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि (UIDAI) ने FaceRD को लेकर ट्वीट करके जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह ऐप फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से किभी भी व्यक्ति के फेस को लाइव कैप्चर आधार ऑथेंटिकेशन के लिए काम करता है। फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल आधार से संबंधित विभिन्न ऐप्लिकेशन जैसे- जीवन प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, कोविन टीकाकरण ऐप, छात्रवृत्ति योजनाओं, स्कॉलरशिप स्कीम, किसान कल्याण योजनाओं के लिए किया जा सकता है।

Aadhaar Card FaceRD App कैसे करता है काम?

  • एंड्रॉइड डिवाइस यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store ऐप खोलना होगा और Aadhaar FaceRD ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप खोलेने के बाद फेस ऑथेंटिकेशन करने के लिए ऑन-स्क्रीन गाइड का पालन करें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  • फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कैमरे के जरिए अपना चेहरा कैप्चर करें।
  • चेहरा कैप्चर होने के बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Aadhar case -SC again raised the question of data security, UIDAI admits, there is nothing foolproof
Aadhaar Card में फिंगरप्रिंट स्कैन की झंझट खत्म

Aadhaar Card में फिंगरप्रिंट स्कैन की झंझट खत्म

वहीं, अब ऐप के आने के बाद आधार होल्डर को अब लोकर आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर फिजिकल आइडेंटिफिकेशन के लिए आइरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन करने की जरूरत नहीं होगी। इस वेरिफिकेशन से आधार होल्डर की रियल आइडेंटिटी को वैलिडेट माना जाएगा।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here