उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से पिछले 2 दिनों में ही 30 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है मौतों के ये मामले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, कुशीनगर और उत्तराखंड के हरिद्वार में सामने आए है।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही अवैध शराब के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चला रखा है, लेकिन इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले कारोबारी अभी भी धड़ल्ले से अपना कारोबार चला रहे हैं। इस घटना के बाद अब प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक 26 लोगों की मौत यूपी में और चार लोगों की मौत उत्तराखंड में हुई है। सहारनपुर में 16 जबकि कुशीनगर में करीब एक दर्जन लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि जहरीली शराब के चलते कई लोग अस्पताल में भर्ती है, इनमें से करीब 10 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
इसके साथ ही पुलिस इन लोगों तक शराब पहुंचाने के पूरे नेटवर्क की भी तलाश कर रही है। शराब से मौत की ये घटनाएं अलग-अलग गांवों में सामने आई हैं। इस बीच उत्तराखंड के आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
तो वही यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया। वहीं इस मामले में अब तक यूपी के 10 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की गई है। बताया जा रहा है कि शराब की ये खेप उत्तराखंड से सहारनपुर लाई गई थी।