UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा में अवैध हथियारों का प्रदर्शन युवक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तीन आरोपी को अवैध असलहा समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों की कई दिनों से तलाश कर रही थी। बता दें कि कुछ दिन पहले फेसबुक और व्हाट्स एप ग्रुप में तीनों युवकों का अवैध हथियारों के साथ वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। मामले में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के पास से तमंचे भी बरामद की है। बता दें कि तीन आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

UP News: तमंचे की नाल में गांजा भरकर नशा कर रहे थे युवक
बता दें कि महोबा जिले में अवैध असलहों के साथ कुछ युवाओं की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के पिपरामाफ गांव का है। वीडियो के अनुसार युवा खुलेआम अवैध तमंचों का न केवल प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि अपनी दबंगई दिखाते हुए तमंचे की नाल में गांजा भरकर नशा करते भी देखे जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी क्रम में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी तीन की तलाश पुलिस कर रही है।
संबंधित खबरें…
- UP News: यूपी की बुजुर्ग महिलाओं के लिए तोहफा, मुफ्त में कर सकेंगी बसों से यात्रा
- UP News: ‘बोल देना पाल साहब आए थे’, पुलिस ने ‘पाल साहब’ को पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
- UP News: बिजनौर में प्रॉपर्टी के लालच में दंपती की हत्या, मिट्टी में दबी मिली लाश, मामले में महिला आरोपी समेत 4 गिरफ्तार