UP News: दिल्ली में स्कूटी सवार लड़की की मौत के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के कौशांबी में भी दिल्ली जैसी घटना सामने आई है। खबर के मुताबिक, यहां कंप्यूटर क्लास जा रही एक छात्रा को कार ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं टक्कर लगने के बाद भी गाड़ी चालक गाड़ी को करीब 200 मीटर तक सड़क पर दौड़ाता रहा। घायल लड़की को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार की बताई जा रही है। मंगलवार को मां की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
UP News: मामले की जांच कर रही है पुलिस
बता दें कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के देवखरपुर गांव की रहने वाली रेनू देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी कौशल्या देवी मंझनपुर के एक कंप्यूटर सेंटर में पढती है। रोज की तरह वह 1 जनवरी की दोपहर क्लास करने मंझनपुर साइकिल से जा रही थी। बाजापुर के पास उसको कार सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से लड़की सड़क पर गिर पड़ी, फिर भी कार चालक गाड़ी चलाता रहा। कार सवाल आरोपी ने उसे जानबूझकर टक्कर मारी या नहीं? पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
- UP News: बदनामी के डर से आत्महत्या! 12वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम
- UP News: पति ने पहले पत्नी को करंट लगाकर मार डाला, फिर शव को घर में दफना दिया