UP News: किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे कुख्यात 25 हजार रुपये की इनामी बदमाश हारून और उसके साथी को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार दोनों कहीं वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों को दबोच लिया। इस दौरान हारून को गोली लगी। आनन-फानन में दो घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

UP News: बदमाश के खिलाफ गोकशी के मामले दर्ज

फरार बदमाश खालिद बुलंदशहर के गांव रसूलपुर का रहने वाला है।जबकि गिरफ्तार बदमाश हारून के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस, गाय काटने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं। वो बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर का रहने वाला है।
गिरफ्तार बदमाश फार्म पर गुंडा एक्ट, 307, गोकशी, सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ देर रात बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा अंडरपास के जंगलों में हुई।
संबंधित खबरें
- Allahabad HC: कोर्ट का अहम फैसला, भरण-पोषण भत्ता न देने पर कोर्ट जारी नहीं कर सकता गिरफ्तारी वारंट
- Allahabad HC: थाने से लापता छात्र की मौत का मामला, सीबीसीआईडी ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट, DNA टेस्ट से मौत की पुष्टि