UP News: मारुति वैन में अवैध तरीके से रिफिलिंग के दौरान लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा

UP News: सिलेंडर से गैस भरने के दौरान हादसा हुआ।इसी बीच अचानक सिलेंडर फट गया और वैन में आग लग गई। आग की चपेट में आकर मोहम्मद आशिक झुलस गए।

0
159
UP News
Barabanki fire broke out

UP News: बाराबंकी स्थित बदोसराय चौराहे से सिरौली गौसपुर जाने वाले मार्ग पर बुधवार की रात बड़ा हादसा हुआ। मारुति वैन में अवैध तरीके से रिफिलिंग के दौरान अचानक आग लग गई। सिलेंडर से गैस भरने के दौरान हादसा हुआ।इसी बीच अचानक सिलेंडर फट गया और वैन में आग लग गई। आग की चपेट में आकर मोहम्मद आशिक झुलस गए। यहां निकट बनी कपड़े की दुकान को भी नुकसान पहुंचा।हड़कंप के बाद आसपास के दुकानदार दुकान बंद करके भाग खड़े हुए। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। एक व्यक्ति आंशिक रूप से झुलसा है।

aag in barabanki 2
UP News

UP News: धड़ल्‍ले से चल रही रिफिलिंग

aag in barabanki 4

बाराबंकी में कई व्‍यस्‍ततम इलाकों में प्रशासन की सख्ती के बावजूद सिलेंडर से वाहनों में गैस भरने का काम जारी है।इसी क्रम में बुधवार को मारुति वैन में गैस भरते समय सिलिडर फट गया।

संबंधित खबरें