UP News: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस फंसी गड्ढे में, नवजात ने कीचड़ में देखी पहली बार दुनिया

चूंकि महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी, इसलिए उसने एंबुलेंस में ही नवजात को जन्म दे दिया। मौके पर पहुंचे डॉक्टर डीके चौधरी, स्टाफ नर्स सुनीता वर्मा एवं दाई ने एंबुलेंस में ही सुरक्षित बच्चे का जन्म कराया।

0
229
UP News: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस फंसी गड्ढे में, नवजात ने कीचड़ में देखी पहली बार दुनिया
UP News: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस फंसी गड्ढे में, नवजात ने कीचड़ में देखी पहली बार दुनिया

UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सिस्टम की पोल खोलती खबर सामने आई है। जहां गांव में सड़क जैसी मूलभूत सुविधा भी लोगों को नसीब नहीं हो रही है। ताजा मामला बस्ती के दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव का है। जहां गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एबुलेंस गड्ढे वाली सड़क में फंस गई। कड़ी मशक्कत के बाद भी एंबुलेंस को लोग गड्ढे से बाहर नहीं निकाल पाए।

आखिरकार गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही अपने बच्चे को जन्म दे दिया। जहां देश के भविष्य इस बच्चे का जन्म पूरी सुविधाओं के साथ अस्पताल में होना चाहिए था। वहां, मजबूरन एक मां को अपने बच्चे को कीचड़ में जन्म देना पड़ा। बच्चे ने पहली बार कीचड़ में अपनी आंखें खोलीं।

UP News: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस फंसी गड्ढे में, नवजात ने कीचड़ में देखी पहली बार दुनिया
UP News

UP News: डिलीवरी के बाद बच्चे को लेकर महिला पैदल अस्पताल पहुंची

बस्ती के ब्लाक क्षेत्र के सांडपुर गांव के निवासी विजय की पत्नी सरिता को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। सूचना मिलने के बाद गांव की ही आशा बहू रीना ने 102 एंबुलेंस को बुला कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर विशेषगंज जाने के लिए रवाना हो गए। मगर जिस रास्ते से स्वास्थ्य केंद्र जाना था वो सड़क बेहद खराब हालत में है।

हॉस्पिटल जाने वाली सड़क काफी खराब होने के कारण अस्पताल से दो सौ मीटर पहले ही गड्ढे में फंस गई। ड्राइवर के काफी प्रयास करने के बाद भी गाड़ी बाहर नहीं निकल पाई।

चूंकि महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी, इसलिए उसने एंबुलेंस में ही नवजात को जन्म दे दिया। मौके पर पहुंचे डॉक्टर डीके चौधरी, स्टाफ नर्स सुनीता वर्मा एवं दाई ने एंबुलेंस में ही सुरक्षित बच्चे का जन्म कराया। इसके बाद महिला पैदल ही बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची।

UP News: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस फंसी गड्ढे में, नवजात ने कीचड़ में देखी पहली बार दुनिया
UP News

डॉ डीके चौधरी ने बताया कि अस्पताल जाने वाला मार्ग बरसात के कारण बहुत ही खराब हो गया है। जिसके कारण ना तो अस्पताल एंबुलेंस पहुंच पाती है और ना ही हम लोग अपनी गाड़ी लेकर अस्पताल जा पाते हैं। ऐसे में पांच सौ मीटर दूर ही एंबुलेंस चालक मरीज को छोड़ देते हैं। जिससे मरीजों को पैदल ही अस्पताल आना जाना पड़ता है।

सरकार विकास के कितने ही बड़े-बड़े दावे क्यों ना करती हो लेकिन आसी घटनाएं अक्सर सरकार की पोल खोल कर रख देती है। यहां किसी तरह से नवजात का जन्म कराने में एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर कामयाब रहे, लेकिन सभी परिस्थियों में ऐसा संभव नहीं। सड़क जैसी मूलभूल सुविधा का भी गांव में न होना सरकार के विकास के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here