UP News: मेरठ से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है।यहां के भवनपुर इलाके से गुजर रही कांवडि़यों की गाड़ी अचानक हाईटेंशन लाइन से टकरा गई।इसकी वजह से 10 कांवड़िेये बुरी तरह से झुलस गए। इस घटना के बाद यहां चीख-पुकार मच गई। इलाज के दौरान 5 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। मौके पर कुछ कांवड़ियों के साथ गांव के लोगों ने जाम लगा दिया।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार दुर्घटना तब हुई, जब कांवड़ियों का एक समूह बीते शनिवार की रात करीब 8 बजे एक गाड़ी से अपने गांव लौट रहा था।इस दौरान गाड़ी का कुछ हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से छू गया।इसके बाद हड़कंप मच गया।

UP News: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कांवड़ियों की मौत
UP News: मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई।कई घायल हो गए।सिसौना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पानीपत के साहिल (24) की मौत हो गई. एक अन्य दुर्घटना में सोनीपत जिले के 30 वर्षीय विशाल की हरिद्वार-दिल्ली राजजमार्ग पर ट्रक से गिरकर मौत हो गई।यहां के जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 4 जुलाई से अब तक 150 तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए भर्ती कराया जा चुका है।
संबंधित खबरें
- दिल्ली: बंद पड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू करने में जुटी सरकार, ITO बैराज के गेट खोलने की भी कोशिश जारी
- राजधानी के सबसे व्यस्त चौराहे ITO Crossing में नाला टूटने से आई बाढ़, सेना ने संभाला मोर्चा