UP News: हाईटेंशन लाइन से टकराई कांवड़ियों की गाड़ी, 5 की मौत, कई झुलसे

UP News: 10 कांवड़िेये बुरी तरह से झुलस गए। इस घटना के बाद यहां चीख-पुकार मच गई। इलाज के दौरान 5 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि अन्‍य घायलों का इलाज जारी है।मौके पर कुछ कांवड़ियों के साथ गांव के लोगों ने जाम लगा दिया।

0
71
Up News: Kawariya Vehicle touches High Tension Wire
Up News: Kawariya Vehicle touches High Tension Wire

UP News: मेरठ से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है।यहां के भवनपुर इलाके से गुजर रही कांवडि़यों की गाड़ी अचानक हाईटेंशन लाइन से टकरा गई।इसकी वजह से 10 कांवड़िेये बुरी तरह से झुलस गए। इस घटना के बाद यहां चीख-पुकार मच गई। इलाज के दौरान 5 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि अन्‍य घायलों का इलाज जारी है। मौके पर कुछ कांवड़ियों के साथ गांव के लोगों ने जाम लगा दिया।

स्‍थानीय प्रशासन के अनुसार दुर्घटना तब हुई, जब कांवड़ियों का एक समूह बीते शनिवार की रात करीब 8 बजे एक गाड़ी से अपने गांव लौट रहा था।इस दौरान गाड़ी का कुछ हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से छू गया।इसके बाद हड़कंप मच गया।

UP News: Kawariya Vehicle touches HT line
भवनपुर इलाके से गुजर रही कांवडि़यों की गाड़ी अचानक हाईटेंशन लाइन से टकरा गई।इसकी वजह से 10 कांवड़िेये बुरी तरह से झुलस गए। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

UP News: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कांवड़ियों की मौत

UP News: मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई।कई घायल हो गए।सिसौना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पानीपत के साहिल (24) की मौत हो गई. एक अन्य दुर्घटना में सोनीपत जिले के 30 वर्षीय विशाल की हरिद्वार-दिल्ली राजजमार्ग पर ट्रक से गिरकर मौत हो गई।यहां के जिला अस्पताल से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीते 4 जुलाई से अब तक 150 तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए भर्ती कराया जा चुका है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here