UP News: प्रदेश में अवैध कब्जों को लेकर योगी का बुलडोजर इन दिनों सुर्खियों में है। यहां हर रोज कहीं ना कहीं अवैध कब्जे ढहाए जा रहे हैं। आलीशान बिल्डिंगों को जमीन के बराबर समतल करने का काम किया जा रहा है। अलीगढ़ में रविवार को योगी के बुलडोजर द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में करीब 40 साल पुराने अवैध कब्जे को मुक्त कराकर गांव में जल भराव की समस्या से मुक्ति दिलाई।

UP News: लोग दूसरों के मकानों में रहने को थे विवश

पूरा मामला जिला अलीगढ़ की इगलास तहसील के ब्लॉक गोंडा की ग्राम पंचायत श्यामघड़ी के माजरा बॉस फतेली का है। जहां 40 वर्ष पहले से पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा था। घरों में पानी भरा हुआ था लोग दूसरों के मकानों में रह रहे थे। वर्षों पूर्व भी जमीन कब्जा मुक्त करा दी गई थी, लेकिन समस्या बनी हुई थी।
रविवार को 4 बुलडोजर और पीएसी लेकर प्रशासन गांव में जा धमका और ग्रामीणों को बुलाकर समझाया।बात न मानने पर कार्रवाई करने की बात कही और 40 साल पुराने अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाकर कब्जा मुक्त कर दिया।बताया जाता है 40 साल पुराने अवैध कब्जे को लेकर काफी लंबे समय से गांव में असमंजस का माहौल था। प्रशासन के द्वारा काफी बार प्रयास किए गए लेकिन प्रशासन असफल रहा।
संबंधित खबरें
- UP News: ससुराल से अंगूठी मांगने पर हुई लड़ाई, ससुर की मौत, दामाद ने जहर खाकर की खुदकुशी
- UP News: बदायूं में शादी की खुशियां मातम में तब्दील, हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्चे की मौत