UP News: अमरोहा में तेंदुए का आतंक, 7 वर्षीय बच्‍चे पर हमलाकर किया जख्‍मी

UP News: वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को अकेला खेत आदि पर न भेजें। तीन हफ्ते पहले थाना क्षेत्र के गांव सैरकपुर में भी पिंकी नाम की एक युवती पर तेंदुए ने हमला किया था।

0
344
UP News
UP News

UP News: अमरोहा के गांवों में तेंदुओं का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।गांव टोनिया माफी में रविवार देर शाम तेंदुए ने 7 वर्षीय बालक राज पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के लाठी डंडे लेकर पहुंचने तक तेंदुआ वपास खेत में जाकर छिप गया। बच्‍चे को जख्‍मी हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पीठ पर तेंदुए के पंजे से निशान हैं। बालक पर हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

UP News
UP News

UP News: पिछले काफी समय से यहां तेंदुए की बनी है दहशत

जानकारी के अनुसार तेंदुआ पिछले काफी समय से यहां दहशत बनाए हुए है। ग्राम टोनिया माफी में रविवार की शाम एक महिला जंगल में घास काट रही थी। अचानक सामने तेंदुआ आने पर उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। गांव के कुछ छोटे बच्चे भी उनके पीछे पीछे जंगल में पहुंच गए।

घर वापसी के दौरान गांव निवासी मूलचंद का 7 वर्षीय नाती राज कुमार पीछे रह गया।इसी का फायदा उठाते हुए अचानक खेत में छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
तेंदुए ने उसकी पीठ पर अपने पंजे से वार कर उसे खेत में खींचने का प्रयास किया। बच्चे की चीख सुनकर ग्रामीण उधर दौड़े, तेंदुआ फिर खेत में गुम हो गया।

वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को अकेला खेत आदि पर न भेजें। तीन हफ्ते पहले थाना क्षेत्र के गांव सैरकपुर में भी पिंकी नाम की एक युवती पर तेंदुए ने हमला किया था। माना जा रहा है कि भोजन नहीं मिलने पर तेंदुआ इंसानों को अपना निशाना बनाने का प्रयास कर रहा है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here