UP News: Amroha में खनन माफिया सक्रिय, अवैध तरीके से चल रहा रेत का कारोबार

UP News: उत्तर प्रदेश में भ्रष्‍टाचार के सफाए और पारदर्शिता के संदेश की परवाह न ही यहां के खनन विभाग को है और न ही रेत माफिया को।

0
847
UP News
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश में भ्रष्‍टाचार के सफाए और पारदर्शिता के संदेश की परवाह न ही यहां के खनन विभाग को है और न ही रेत माफिया को। योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद जनपद अमरोहा में खनन माफिया धड़ल्‍ले से रेत का कारोबार चला रहे हैं।जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर से करीब ढाई हजार से तीन हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। आरोप है कि खनन विभाग की मिलीभगत से यह रेत का काला कारोबार किया जा रहा है।

ret 2

UP News: 20 बीघा जमीन पर हो रहा खनन

Amroha police

अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खाद गुजर के पास करीब 20 बीघा जमीन से रेत का अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है। इसके कारण आसपास के किसानों को काफी परेशानी हो रही है। स्‍थानीय किसानों के अनुसार यहां पूरी रात अवैध तरीके से रेत खनन का काम किया जाता है।

जेसीबी की मदद से रेत ट्रकों में भरी जाती है। दिन निकलते ही खनन माफिया छुप जाते हैं। स्‍थानीय लोगों का आरोप है कि एक दबंग खनन माफिया एक जनप्रतिनिधि के संरक्षण में कार्य कर रहा है। प्रशासन और कानून की परवाह किसी को भी नहीं है।

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here