UP Budget Session: केशव प्रसाद मौर्य पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- “तुम अपने बाप से पैसे लेकर आते हो”

UP Budget Session: यूपी में इन दिनों विधानसभा में बजट सत्र पेश किया जा रहा है। आज बजट सेशन के दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य और पूर्व सीएम अखिलेश यादव आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि अखिलेश ने केशव मौर्य को पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली।

0
191
UP Budget Session
UP Budget Session: केशव मौर्य पर भड़के अखिलेश कहा- "तुम अपने बाप से पैसे लेकर आते हो"

UP Budget Session: यूपी में इन दिनों विधानसभा में बजट पेश किया जा रहा है। आज बजट सेशन के दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य और पूर्व सीएम अखिलेश यादव आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। दरअसल,समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान सैफई में हुए आयोजनों पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने पूछा कि क्या वो इसके लिए पैसे सैफई की जमीनें बेच कर लाते थे?

इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भड़क गए और केशव प्रसाद मौर्य को ‘तुम’ कह कर बुलाने लगे। उन्होंने कहा, “हम नहीं लाए थे, तो क्या तुम लेकर आए थे? केशव प्रसाद मौर्य दूसरों की चिंता करते रहे, इसीलिए चुनाव हार गए। तुम अपने घर से या अपने पिताजी से पैसा लाते हो। ये सड़कें, हाईवे बनवाने के लिए? तुमने जो राशन बांटा वो पिताजी से लेकर बांटा है? इसके बाद सदन में जोरों का हंगामा होने लगा और दोनों तरफ के विधायक चिल्लाने लगे।

UP Budget Session: सीएम योगी खुद आए मामले को शांत कराने

बजट सत्र के दौरान हंगामा बढ़ता देख सीएम योगी ने मोर्चा संभाला। बीच बचाव करने के लिए सीएम योगी को खुद खड़ा होना पड़ा और उन्होंने सभी को मर्यादा में रहने की नसीहत दी। सीएम ने कहा जो जिस तरह का आचरण करेगा उसे उसी तरह की प्रतिक्रिया मिलनी तय है। उन्होंने कहा कि सहमति-असहमति हो सकती है, लेकिन असभ्य भाषा का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की काफी बातों पर हम भी आपत्ति जता सकते थे, लेकिन हमने सदन की गरिमा का ध्यान रखा।

UP Budget Session: केशव मौर्य पर भड़के अखिलेश कहा- "तुम अपने बाप से पैसे लेकर आते हो"
UP Budget Session: केशव मौर्य पर भड़के अखिलेश कहा- “तुम अपने बाप से पैसे लेकर आते हो”

योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात को आगे कहते हुए याद दिलाया कि कैसे पूरा सदन काफी देर तक अखिलेश यादव को सुनता रहा और अब जब डिप्टी सीएम बोल रहे हैं तो इस तरह ‘रनिंग कमेंट्री’ का क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि एक सम्मानित नेता के प्रति इस प्रकार की टिप्पणी सही नहीं है और सरकार विकास कार्य कराती है तो इसकी उपलब्धियां गिनाना गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री के प्रति इस तरह की भाषा सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है।

UP Budget Session : केशव मौर्य पर भड़के अखिलेश कहा- "तुम अपने बाप से पैसे लेकर आते हो"
UP Budget Session

अखिलेश यादव ने एक घंटे के भाषण में योगी सरकार पर लगातार हमले किए, लेकिन जवाब मिलने पर अखिलेश ने अपना आपा खो दिया।

संबंधित खबरें:

UP Budget Session: जब Akhilesh Yadav और CM Yogi Adiyanath का हुआ आमना-सामना, जानिए किसने क्या कहा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here