UmeshPal Murder Case:बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में गवाह और वकील उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई थी। इस हत्याकांड में उमेश पाल की पत्नी जया ने बाहुबली नेता और माफिया अतीक अहमद और उसके सहयोगियों पर हत्या करने का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया था। हालांकि, इस हत्याकांड से जुड़े कई आरोपियों की एनकाउंटर में मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले दिनों अतीक और उसके भाई की भी सरेआम हत्या कर दी गई थी। आज यानी रविवार को प्रयागराज में उमेश पाल के परिवार वालों से मिलने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उमेश पाल के परिवार की सुरक्षा को लेकर अपनी बात कही।
UmeshPal Murder Case:उमेश पाल के परिवार को दी गई सुरक्षा- केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज में उमेश पाल के परिवार वालों से मिलने पहुंचे। वे परिवार से मिलकर उनके हालचाल जाने और सुरक्षा को लेकर भी उन्हें चिंतित न होने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,”उनकी(उमेश पाल का परिवार) सुरक्षा में कोई कमी ना रहे इसके लिए सरकार की तरफ से कदम उठाए गए हैं। उनकी इतनी ही अपेक्षा है कि उन्हें हर प्रकार से सुरक्षा दी जाए और इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो।”
मौर्या ने आगे कहा,”मैं उमेश पाल और हमारे दोनों जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।”
अतीक और अशरफ की हत्या
आपको बता दें कि अतीक अहमद को 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में हाल ही में उम्रकैद की सजा हुई थी। हालांकि, इस मामले में उसके भाई अशरफ को बेल मिल गई थी। वहीं, उमेशपाल की हत्या समेत अन्य मामलों में अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाया गया था। शनिवार 15 अप्रैल को पुलिस सुरक्षा में दोनों ही भाइयों अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। रात करीब साढ़े 10 बजे अतीक और अशरफ पुलिस की गाड़ी से उतरकर अस्पताल के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तीन हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दोनों की हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद शूटरों ने मौके पर मौजूद पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया था। अब पुलिस अतीक और अशरफ हत्याकांड में तीनों हत्यारोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ेंः
“अगले 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी शिंदे-फडणवीस सरकार”, संजय राउत का दावा