लखनऊ मे रमाबाई अम्बेडकर मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ योग करने गये बच्चे बारिश में भींगने की वजह से बीमार हो गए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद बीमार बच्चों को आनन-फानन में कृष्णनगर के लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। जबकि कुछ बच्चों का इलाज अभी जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक 22 से अधिक बच्चों की बारिश में भींगने के चलते तबियत बिगड़ी थी।
गौरतलब है कि तीसरे योग दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में लोग लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में योग अभ्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को दो बजे रात में ही प्रवेश करने को कहा गया था। लोग इस दौरान उत्साह से लबरेज नजर आये लेकिन सुबह होने से ठीक पहले हुई बारिश में लोग भींग गए और अब बच्चों की तबियत ख़राब होने की बात सामने आई है। सुबह शुरू हुई यह बारिश काफी देर तक जारी रही थी। प्रधानमंत्री ने भी भींगते हुए ही लोगों के साथ योग अभ्यास किया था। इस दौरान आयोजन स्थल पर तक़रीबन 55 हज़ार लोग मौजूद थे। जिनमे काफी संख्या में छोटे बच्चे भी शामिल थे।