Shradha Murder Case: श्रद्धा के कटे सिर को रोज देखता था आफताब, बोला- अगर श्रद्धा रोती नहीं तो पहले ही कर चुका होता हत्या

0
114
Shradha Murder Case: श्रद्धा के कटे सिर को रोज देखता था आफताब, बोला- अगर श्रद्धा रोती नहीं तो पहले ही कर चुका होता हत्या
Shradha Murder Case: श्रद्धा के कटे सिर को रोज देखता था आफताब, बोला- अगर श्रद्धा रोती नहीं तो पहले ही कर चुका होता हत्या

दिल्ली के खौफनाक Shradha Murder Case में रोज कई हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस लगातार आफताब और श्रद्धा के करीबियों और दोस्तों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच पुलिस को एक डॉक्टर का पता लगा है। दरअसल, श्रद्धा के टुकड़े करते वक्त आफताब जख्मी हो गया था। जिसके बाद वो एक डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंचा था। पुलिस ने डॉक्टर को जानकारी दी कि जब आरोपी इलाज कराने आया था तब वो काफी गुस्से में और बेचैनी में था। लेकिन डॉक्टर ने जब उससे जख्म के बारे में पुछा तो आरोपी ने बताया कि फल काटते वक्त उसे यह चोट लगी।

Shradha Murder Case: “काफी साहसी और आत्मविश्वासी व्यक्ति लगा”

डॉक्टर ने बताया कि आफताब उनके पास मई में सुबह के समय आया था। जब वो इलाज कराने आया तब उसे मामूली चोट लगी थी तो उसने बताया कि फल काटते समय उसे चोट आई थी। इस पर डॉक्टर को शक नहीं हुआ क्योंकि चोट वाकई में काफी छोटा था। इलाज करने के दौरान 28 वर्षीय आफताब डॉक्टर को काफी साहसी और आत्मविश्वासी व्यक्ति लगा।

live in
Shradha Murder Case

इस बात का पता तब लगा जब पुलिस आरोपी को अस्पताल लेकर गई। आरोपी आफताब को सामने देखकर डॉक्टर उसे पहचान गया था। आफताब पूरे आत्मविश्वास के साथ डॉक्टर से आंखें मिलाकर बात कर रहा था। आफताब ने डॉक्टर से अंग्रेजी में बात की क्योंकि उसे हिन्दी नहीं आती थी।

Shradha Murder Case: 10 दिन पहले ही कर चुका होता मर्डर

आफताब ने अपने बयान में बताया कि वो श्रद्धा को काफी पहले ही मार चुका होता। दरअसल, 18 मई से लगभग 10 दिन पहले भी श्रद्धा और आफताब के बीच काफी लड़ाई हुई थी। श्रद्धा को शक होने लगा था कि आफताब उसे धोखा दे रहा है। आफताब लगातार किसी और से फोन पर बात कर रहा था और उसे धोखा देने की कोशिश कर रहा था। उस समय आफताब को श्रद्धा पर काफी गुस्सा आया था लेकिन वो रोने लगी जिससे आफताब का ध्यान भटक गया।

live in 1
Shradha Murder Case

Shradha Murder Case: दिल्ली शिफ्ट होने के तीन दिन बाद की हत्या

आफताब और श्रद्धा मार्च-अप्रैल महीने में हिल स्टेशन में घूम रहे थे। यहीं उन दोनों की मुलाकात बद्री से हुई जो दिल्ली के छतरपुर में रहता था। इसके बाद ही दोनों ने दिल्ली शिफ्ट होने का प्लान बना लिया और 8 मई को दिल्ली आ गए। शुरुआत में दोनों एक होटल में रुके और फिर 15 मई को छतरपुर शिफ्ट हुए। इसके मात्र तीन दिन बाद आफताब ने श्रद्धा का कत्ल कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा के सिर को अलग रैप किया था जिसे वो रोज देखा करता था। लेकिन बाकि बॉडी पार्ट्स को फेंक आया करता था। अब तक पुलिस को शरीर के करीब 10 पार्ट्स मिले हैं। जिसमें एक बड़ा पार्ट रीढ़ के हड्डी के नीचे का मिला है। घर के किचन में खून के धब्बे मिले हैं.

संबंधित खबरें:

लिव-इन पार्टनर के किए 35 टुकड़े, 18 दिन तक लगाता रहा ठिकाने; 6 महीने बाद हुआ खुलासा…

अलमारी में लिव-इन पार्टनर का शव, कमरे में दूसरी लड़की, जानिए खौफनाक श्रद्धा मर्डर केस से जुड़े नए राज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here