
Sharmila Reddy: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की संस्थापक-अध्यक्ष शर्मिला रेड्डी को शुक्रवार को तीसरी बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल उन्हें वारंगल पुलिस द्वारा वहां पदयात्रा की अनुमति से इनकार किए जाने के बाद हिरासत में लिया गया। वह पदयात्रा की अनुमति से इनकार करने के बाद तांग बुंद अंबेडकर प्रतिमा पर धरना दे रही थीं। वह सड़क पर बैठ गई और विरोध प्रदर्शन करने लगीं।
गिरफ्तारी से पहले शर्मिला रेड्डी ने कहा कि मैं यहां तेलंगाना में लोकतंत्र की रक्षा की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी हूं और मुझे अपनी पदयात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। केसीआर मेरी पदयात्रा को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मेरी बस को जला दिया गया, मेरे लोगों को पीटा गया और उन्होंने मुझ पर हिंसा का आरोप लगाया। बाद में उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया और मुझे हैदराबाद ले गए। अगले दिन कोर्ट ने पदयात्रा करने की अनुमति दी लेकिन पुलिस हमें अनुमति नहीं दे रही है।
पुलिस ने Sharmila Reddy की गाड़ी को क्रेन से उठवाया था
बता दें कि इसके पहले उन्हें दो बार इसलिए हिरासत में लिया गया था क्योंकि वह हैदराबाद स्थित तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के ऑफिस कम आवास यानी प्रगति भवन की ओर बढ़ रही थीं। वहीं तब यह भी वीडियो सामने आई थी कि पुलिस ने शर्मिला की गाड़ी को क्रेन से उठवा दिया था। इसके पहले पुलिस ने शर्मिला से गाड़ी से बाहर आने की मांग की थी। लेकिन समर्थकों ने भी शर्मिला की कार को हिरासत में लेने से रोकने के लिए घेर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने एक क्रेन को बुला लिया और क्रेन ने एसयूवी को उठा लिया जबकि शर्मिला गाड़ी के अंदर ही बैठी हुई थीं। काफी देर तक बने गतिरोध के बाद शर्मिला गाड़ी से बाहर निकलीं और उन्हें एसआर नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया था।
संबंधित खबरें:
- CM की बहन को कार सहित उठा ले गई पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला…
- Telangana News: तेलंगाना में BJP सांसद के घर तोड़फोड़; खिड़की और कारों पर फेंके पत्थर, TRS कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप