Sameer Wankhede Transferred: समीर वानखेड़े की मुंबई से विदाई, चेन्‍नई हुआ ट्रांसफर

Sameer Wankhede Transferred: यह आदेश क्रूज ड्रग मामले में एनसीबी की चार्जशीट के बाद आया है जिसमें शाहरुख के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दी गई है।

0
240
Sameer Wankhede Transferred
Sameer Wankhede Transferred

Sameer Wankhede Transferred:बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में जांच अधिकारी समीर वानखेड़े का तबादला कर दिया गया है।आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े का डीजीटीएस चेन्नई में तबादला किया गया है।

समीर वानखेड़े अब करदाता सेवा महानिदेशालय चेन्नई स्थानांतरित कर दिए गए हैं।इस साल 13 अप्रैल को वानखेड़े को उनके मूल कैडर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था।

यह आदेश क्रूज ड्रग मामले में एनसीबी की चार्जशीट के बाद आया है जिसमें शाहरुख के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दी गई है।SIT की टीम ने जांच में पाया कि आर्यन खान के पास से 2 अक्टूबर की रात को कोर्डलिया क्रूज पर से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था।जिसके बाद समीर वानखेड़े के ऊपर कई सारे सवाल खड़े होने लगे थे।

Sameer Wankhede Tranferred
Sameer Wankhede Tranferred

Sameer Wankhede Transferred:पुख्‍ता सबूत नहीं कर पाए थे पेश

Sameer Wankhede Tranferred
Sameer Wankhede Tranferred

गौरतलब है कि समीर और उनकी टीम ने मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर पिछले साल 3 अक्टूबर को छापेमारी की थी।इस मामले में आर्यन खान समेत 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।मामले की जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर पर कई सवाल उठाए थे।

Sameer Wankhede Transferred:बॉम्बे हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को आर्यन को जमानत देते हुए कहा था कि एनसीबी सिर्फ व्‍हाटसएप के आधार पर केस बना रही है।जिसके बाद एनसीबी ने जांच के लिए एसआईटी गठित की। पिछले साल 6 नवंबर को एनसीबी ने वानखेड़े को इस मामले की जांच से हटा दिया था।

Sameer Wankhede Tranferred
Sameer Wankhede Tranferred

एनसीबी ने अदालत में चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा था कि आर्यन खान और पांच अन्य के खिलाफ “पर्याप्त सबूतों की कमी” है। इसी बीच तीखी आलोचना के बाद एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान को बयान देना पड़ा था।

इससे विभाग की किरकिरी हुई थी।विवादों के बीच वानखेड़े का एनसीबी के साथ कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को खत्म हो गया और उनका डीआरआई में तबादला कर दिया गया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here