
Sameer Wankhede: महाराष्ट्र एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें सोशल मीडिया पर ये धमकी दी गई है। समीर वानखेड़े ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर 14 अगस्त को एक ट्विटर अकाउंट से धमकी मिली है।

Sameer Wankhede: धमकी भरे ट्वीट में क्या लिखा था?
समीर वानखेड़े को ट्विटर के जरिए धमकी जैसे ही मिली उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमन नाम के यूजर की ओर से मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि तुमको पता नहीं तुमने क्या किया है, इसका हिसाब तुम्हें देना होगा। तुमको खत्म कर देंगे।

बता दें कि वानखेड़े ने बीते दिन ही एनसीबी नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज कराने के अगले दिन उन्हें ये धमकी मिली है।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी की शिकायत समीर वानखेड़े ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने में करवाई है। पुलिस ने इस मामले में उनका बयान दर्ज कर लिया है। अब पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
- ‘जन्म से मुसलमान नहीं…’, पूर्व NCB अधिकारी Sameer Wankhede को जाति प्रमाण पत्र मामले में क्लीन चिट
- NCB अधिकारी Sameer Wankhede के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, होटल और बार लाइसेंस के लिए दी थी गलत जानकारी