Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस के भीतर पिछले 3 वर्षों से जारी घमासान मंगलवार को खुलकर सामने आया।कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर खुलकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अशोक गहलोत का पिछला भाषण हमने सुना, इसे भाषण को सुनने के बाद मुझे लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि उनकी नेता वसंधरा राजे सिंधिया हैं।
सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के बयान का जिक्र कर कहा, एक तरफ ये कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम बीजेपी कर रही थी।दूसरी तरफ ये कहना कि हमारी सरकार वसुंधरा राजे ने बचाई। दोनों ही बयानों में काफी विरोधाभास है।इसे स्पष्ट करना जरूरी है।

Sachin Pilot:साल 2020 में हुई बगावत का जिक्र
Sachin Pilot: साल 2020 में हुई बगावत का जिक्र करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि हम सरकार में नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे। हमने सारी बातें पार्टी आलाकमान के सामने भी रखीं।कई दौर की बैठकें हुईं।हम सभी ने कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जी जान से काम किया। करीब ढाई साल के कार्यकाल में अनुशासन तोड़ने का कोई काम हमारे द्वारा नहीं किया गया।
Sachin Pilot:भाजपा नेताओं की सराहना- पायलट
Sachin Pilot:इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि लगातार भाजपा नेताओं के गुणों का बखान कर अपने नेताओं को बदनाम करने का काम हो रहा है। ये मेरी समझ से परे है। कांग्रेस एमएलए को बदनाम किया जा रहा है।
संबंधित खबरें
- Sanjay Raut: BJP विधायक नितेश राणे का बड़ा बयान, जल्द NCP में शामिल होंगे संजय राउत
- बजरंग दल पर पांबदी की घोषणा कांग्रेस पर पड़ी भारी, Bajrang Dal ने भेजा 100 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस