Saamana Editorial Today: गुजरात से पिछले 5 साल में गायब हुईं 40 हजार लड़कियां, ‘सामना’ ने उठाया सवाल?

Saamana Editorial Today:सामना में आगे लिखा गया है कि गुजरात में 40 हजार महिलाएं गायब हो जाती हैं, लेकिन महाराष्ट्र में लड़कियों के गायब होने की दर गुजरात से कम है।

0
65
Saamana Editorial Today on missing Girls of Gujarat
Saamana Editorial Today on missing Girls of Gujarat

Saamana Editorial Today:सामना संपादकीय के जरिए गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) से लापता हो रहीं लड़कियों को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। सामना संपादकीय में लिखा है कि ‘पिछले 5 साल में गुजरात से 40 हजार महिलाएं और लड़कियां गायब हो चुकी हैं। यह आरोप पीएम मोदी के विरोधियों ने नहीं लगाया है, बल्कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है।चौंकाने वाले खुलासे के बाद हो सकता है कि एनसीआरबी में हमेशा के लिए ताला लग जाए।’
सामना संपादकीय में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि विश्व पटल पर गुजरात जैसा कोई दूसरा राज्य नहीं है। ऐसा लगातार प्रचारित किया जाता है कि गुजरात ही देश के विकास का एकमात्र मॉडल है, लेकिन इस एक रिपोर्ट से गुजरात की पोल खुल गई है।प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कामकाज के पाखंड को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

Saamana Editorial top news today
Udhdhav Thackeray.

Saamana Editorial Today:‘गुजरात फाइल्स’ बनाएं तो कोई आपत्ति नहीं

Saamana Editorial Today:सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ की तरह विवेक अग्निहोत्री जैसे लोग ‘गुजरात फाइल्स’ बनाएं तो कोई आपत्ति नहीं होगी। ‘द केरल स्टोरी’ और ‘कश्मीर फाइल्स’ के बारे में ‘ये सच है, दबाया नहीं जा सकता’ ऐसा बयान पीएम मोदी सहित समस्त बीजेपी ने दिया, क्या वह गुजरात में लापता 40 हजार लड़कियों की स्टोरी का समर्थन कम-से-कम पर्दे पर करेंगे?

Saamana Editorial Today:महिलाओं और बच्चियों का लापता होना बेहद गंभीर

Saamana Editorial Today:संपादकीय में लिखा है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर न्याय के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान बैठी हैं, लेकिन न तो प्रधानमंत्री मोदी और न ही गृहमंत्री शाह उनके बारे में बोलने को तैयार हैं।गौरतलब है कि अकेले उनके गुजरात में ही 40 हजार महिलाओं और बच्चियों का लापता होना बेहद गंभीर है। अगर यह आंकड़ा अकेले गुजरात का है तो पूरे देश का आंकड़ा भयावह होगा।
गुजरात में लापता महिलाओं की दर अधिक है, लेकिन देश के अन्य राज्यों और शहरों की स्थिति भी इस मामले में आशाजनक नहीं। धुले-नंदुरबार गुजरात की सीमा से सटे जिले हैं। महाराष्ट्र के इन दोनों जिलों से बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियां काम के लिए गुजरात जाती हैं। कुछ को वहां शादी का झांसा देकर ले जाया जाता है और उनमें हजारों महिलाओं-लड़कियों का आगे पता नहीं चलता।

Saamana Editorial Today:महाराष्ट्र में लड़कियों के गायब होने की दर गुजरात से कम

Samna 1 min
Udhdhav Thackeray and Sharad Pawar.

Saamana Editorial Today:सामना में आगे लिखा गया है कि गुजरात में 40 हजार महिलाएं गायब हो जाती हैं, लेकिन महाराष्ट्र में लड़कियों के गायब होने की दर गुजरात से कम है। महाराष्ट्र में लड़की और महिलाओं के गायब होने के विषय में एक ऐसी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र से हर दिन 70 लड़कियां गायब हो रही हैं।

पिछले तीन महीने में ही यह संख्या तकरीबन साढ़े पांच हजार से अधिक है। राज्य की शिंदे सरकार और उसका गृह विभाग क्या कर रहा है? राजनीतिक बदले के लिए विपक्ष के पीछे पड़ने के बजाय तीन महीने में आपकी नाक के नीचे से साढ़े पांच हजार लड़कियां कैसे गायब हो गए उनको खोजने के लिए शिंदे सरकार जांच एजेंसी को काम पर लगाए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here