Rayees Ahmad Bhat: श्रीनगर के रैनावारी इलाके में बुधवार सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों में से एक की पहचान रईस अहमद भट के रूप में हुई है। भट अनंतनाग में एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘वैली न्यूज सर्विस’ चलाता था। भट पिछले साल अगस्त में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी रैंक में शामिल हो गया था। जिसके बाद से वो कश्मीर पुलिस नजरों में आ गया था।
Rayees Ahmad Bhat पर दर्ज हैं गो FIR
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ आतंकी अपराधों के लिए पहले से ही दो प्राथमिकी दर्ज हैं। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि आतंकी अपराधों में एक पूर्व पत्रकार की संलिप्तता मीडिया के दुरुपयोग का एक स्पष्ट मामला है। वहीं कश्मीर ज़ोन पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्ववीट किया गया कि मारे गए स्थानीय आतंकवादियों में से एक प्रतिबंधित टेरर संगठन लश्कर के पास मीडिया का पहचान पत्र (आईडी) था। यह मीडिया के दुरुपयोग का एक स्पष्ट मामला इंगित करता है।
मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी है हिलाल अहमद रहम
मुठभेड़ में मारे गए एक अन्य आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा निवासी हिलाल अहमद रहम के रूप में हुई है। हिलाल भी ‘सी’ श्रेणी का आतंकवादी था। कुमार ने कहा कि दोनों नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
संबंधित खबरें…
- Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में CRPF अधिकारी शहीद, Bhupesh Baghel बोले- ‘हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी’
- Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दोहरे मुठभेड़, जैश कमांडर Zahid Wani समेत 5 आतंकी ढेर
- Jammu & Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों ने किए 6 आतंंकी ढेर, Jaish-e-Mohammed से है ताल्लुक