IT Raid Kannauj: Samajwadi Perfume लॉन्च करने वाले Pushparaj Jain उर्फ Pampi Jain के ठिकानों पर शुक्रवार को Income Tax Department की टीम पहुंची थी। आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के 50 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। शनिवार को भी समाजवादी नेता के कई टिकानों पर रेड चली। बता दें कि शुक्रवार को उसकी कन्नौज की फैक्ट्री में भी छापेमारी हुई थी।

आयकर विभाग ने साल के आखिरी दिन सुबह-सुबह Pampi Jain के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी। कल उसके 100 करोड़ के बोगस शेयर के बारे में जानकारी मिली थी। बता दें कि Pampi Jain का बिजनेस Kannauj के अलावा Delhi, Mumbai, Gujarat और Tamil Nadu तक फैला हुआ है।
Pushparaj Jain के रिश्तेदारों के यहां भी रेड
Pushparaj Jain से जुड़े लोगों और रिश्तेदारों के यहांं भी छापेमारी की गई। कानुपर के एक और इत्र व्यापारी Anoop Jain के घर आनंदपुरी में छापेमारी हुई। इत्र के अलावा अनूप जैन के दूसरे व्यापार भी है जिसमें कोल्ड स्टोर और पेट्रोल पंप भी शामिल हैं। अनूप, पुष्पराज की बहन का पति है।

बता दें कि 2 दिन पहले तक कानपुर से लेकर कन्नौज तक चली छापेमारी में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से भारी मात्रा में कैश और सोना बरामद किया गया था। इसी के बाद अब समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन और मोहम्मद याकूब के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी शुरू की । इन दिनों उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से जुड़े नेताओं के घर पर आयकर विभाग की टीम लगातार छापेमारी (Raid) कर रही है।
कौन हैं MLC Pushparaj Jain उर्फ पम्पी जैन?
प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक पुष्पराज जैन को 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से एमएलसी के रूप में चुना गया था। उनके इस बिजनेस की शुरुआत उनके पिता सवैललाल जैन ने 1950 में की थी। पुष्पराज जैन के तीन भाई हैं। पुष्पराज कन्नौज में ही व्यवसाय चलाते हैं। उनके तीन भाइयों में से दो मुंबई ऑफिस में काम करते हैं जबकि तीसरा उनके साथ कन्नौज में मैन्युफैक्चरिंग सेट-अप पर काम करता है।
ये भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी के MLC Pushparaj Jain के ठिकानों पर IT Raid, टैक्स चोरी की आशंका