Nitish Kumar Samadhan Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी ‘समाधान यात्रा’ पर निकले हैं। रविवार को वे प्रदेश के कटिहार जिले में थे। इस दौरान उन्हें कुछ लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी। यात्रा के दौरान सीएम से नाराज लोगों ने सड़क पर हंगामा किया। लोगों ने सीएम पर उनसे नहीं मिलने का आरोप लगाया।

Nitish Kumar Samadhan Yatra: जानिए क्या है पूरा मामला
Nitish Kumar Samadhan Yatra: बिहार के कटिहार जिले में कुछ लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। दरअसल, यह लोग सीएम से नहीं मिलने दिए जाने से नाराज थे जिसके कारण गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पोस्टर को जलाकर विरोध किया।
बता दें कि यह लोग कटिहार में समाधान यात्रा के दौरान सीएम से मिलने के लिए इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब सीएम इनसे नहीं मिले तो ये लोग अपनी नाराजगी जताते हुए हंगामा और नारेबाजी करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला दिघरी पंचायत का है। जहां लोग घंटों लाइन में खडे़ होकर सीएम से मिलने के लिए इंतजार कर रहे थे। वे नीतीश कुमार से मिलकर अपनी परेशानी साझा करना चाह रहे थे।

Nitish Kumar Samadhan Yatra: 5 जनवरी से शुरु समाधान यात्रा
Nitish Kumar Samadhan Yatra: इन दिनों सीएम नीतीश कुमार अपनी सामाधान यात्रा में व्यस्त हैं। बता दें कि उनकी यह यात्रा 5 जनवरी को बिहार के चंपारण से शुरु हुई थी। यात्रा अब तक शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सिवान, अररिया, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, बांका, मुंगेर आदि जिलों से होकर गुजर चुकी है। यात्रा के दौरान नीतीश कुमार संबधित जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और साथ ही जिले में हो रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा कर रहे हैं। इस यात्रा में सीएम अलग-अलग जिलों में समस्याओं को देख व सुन भी रहे हैं। साथ ही वह कई नई परियोजनाओं का उद्धाटन तथा शिलान्यास कर रहे हैं।
Bihar News: सीवान में 10वीं की छात्रा को ट्रक ने रौंदा, गुस्साई भीड़ ने वाहन को लगाई आग, हंगामा
बंटवारे के समय चार साल के थे परवेज, भारत से था मुशर्रफ फैमिली का खास लगाव!