Mumbai News: मुंबई से सटे विरार इलाके से हैरतअंगेज खबर आई है। जहां महिला चोर ने दिनदहाड़े दुकान लूटने की कोशिश की। महिला एक ज्वेलरी शॉप में बंदूक दिखा कर दुकान लूट करने के इरादे से गई थी। लेकिन दुकानदार ने अपनी सूझबूझ से चोरी की इस घटना को नाकाम कर दिया और महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि वारदात की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
Mumbai News: दिनदहाड़े महिला ने किया चोरी का प्रयास
मुंबई के विरार में महिला चोर के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उसे अपने पकड़े जाने का डर तक नहीं,महिला दोपहर के समय ही लूट के इरादे गहनों की दुकान में जा पहुंची। दुकान में घुसने के लिए महिला ने गहने खरीदने का नाटक किया मौका देखते ही महिला ने दुकानदार को बंदूक दिखा कर दुकान लूटने की कोशिश की लेकिन दुकानदार ने महिला के मनसूबे को नाकाम कर दिया।

Mumbai News: दुकानदार ने महिला को किया पुलिस के हवाले

लूट की इस पूरी घटना को नाकामयाब करने के बाद दुकानदार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला को पुलिस के हवाले किया। पुलिस के अनुसार महिला मंगलवार की दोपहर एक बजे दुकान में सोना खरीदने के इरादे से आई थी। कुछ देर सोने के गहने देखने के बाद उसने अपने पास मौजूद बैग से एक बंदूक निकाली और दुकानदार को दिखाते हुए उससे चुपचाप सोने के गहने उसके हवाले करने को कहा। मगर इससे पहले की महिला अपने इरादों में कामयाब होती दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

आपको बता दें कि महिला पेशे से एक बारबाला है और दो दिन पहले भी इसी दुकान में आई थी।
संबंधित खबरें:
UP News: साइबर ठग ने अधिकारियों को बनाया निशाना, खुद को ‘DM Mahoba’ बताकर ठगी की कोशिश