
Mumbai News: एक गर्लफ्रेंड को अपने ब्वायफ्रेंड से मजाक भारी पड़ गई। मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामने अया है।जिसमें एक ब्वॉयफ्रेंड को नामर्द शब्द इतना नागवार गुजरा कि उसने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद गर्लफ्रेंड का शव माहिम रेलवे स्टेशन की पटरी पर फेंक दिया।मौके पर जीआरपी ने लाश को बरामद किया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
जीआरपी डीसीपी संदीप भाजीभाखर ने बताया कि ठीक 24 घंटे पहले एक लड़की की लाश मिलने की सूचना मिली। मृतका 30 वर्षीय गोरेगांव दिंडोशी इलाके में रहती थी। जोकि शादीशुदा है और एक निजी कंपनी में हाउसकीपिंग का काम करती थी।
उसी कंपनी में काम करने वाले एक युवक विकास से उसका प्रेम संबंध चल रहा था। वरदात के कुछ दिन पहले महिला ने मजाक में आरोपी को तुझमें दम नहीं है यानी नल्ला बोलकर उसकी बेइज्जती की। बाद में वह अन्य लड़कों के साथ बातचीत करने लगी।

Mumbai News:बोरी से खुला घटना का राज

इस घटना के बाद से ही आरोपी नाराज हो गया और तैश में आकर उसने प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने पुलिस को चकमा देने के लिए शव को माहिम रेलवे पटरी पर फेंक दिया। महिला का शव जिस बोरी से बरामद हुआ था। उसपर गोरेगांव का पता लिखा था।
पुलिस टीम उक्त पते पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम दिंडोशी पुलिस स्टेशन गई। जहां महिला के परिजनों ने उसकी लापता की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस उस कंपनी में भी गई जहां महिला काम करती थी। कर्मचारियों की पूछताछ ने आरोपी का नाम समाने आया।इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस की जांच में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
संबंधित खबरें