Mumbai Building Collapse: शास्त्री नगर में 2 मंजिला इमारत ढही, हादसे में 1 की मौत 16 घायल

Mumbai Building Collapse: बांद्रा पश्चिम के शास्त्री नगर में एक इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई है।

0
207
Mumbai Building Collapse
Mumbai Building Collapse: शास्त्री नगर में 2 मंजिला इमारत ढही, हादसे में 1 की मौत 16 घायल

Mumbai Building Collapse: बांद्रा पश्चिम के शास्त्री नगर में एक इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई है।बचाव कार्य जारी है। बीती रात बुधवार को हुए इस हादसे में कई लोगों को अभी भी मलबे में फंसे होने की आंशका जताई जा रही है।

Mumbai Building Collapse: शास्त्री नगर में 2 मंजिला इमारत ढही, हादसे में 1 की मौत 16 घायल
Mumbai Building Collapse

हादसे की जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के DCP मंजूनाथ सिंगे ने बताया कि बांद्रा के शास्त्री नगर में एक 2 मंजिला इमारत रात 12:15 बजे गिर गई। जिसमें ग्राउंड फ्लोर के सभी लोग सुरक्षित हैं, पहली मंजिल पर 6 लोग थे जो मामूली रूप से घायल हुए। दूसरी मंजिल पर 17 लोग थे जिनमें 16 लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है। तो वहीं इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है।

Mumbai Building Collapse: शास्त्री नगर में 2 मंजिला इमारत ढही, हादसे में 1 की मौत 16 घायल
Mumbai Police DCP

Mumbai Building Collapse: सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया

इमारत के ढहने की खबर मिलते ही बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर लोगों को बचाने का अभियान शुरू कर दिया है। वहीं जैसे- जैसे घायलों को इमारत के मलबे से निकाला जा रहा, तुंरत इलाज के लिए उन्हें अस्पताल रवाना किया जा रहा है।

बांद्रा भाभा अस्पताल में सभी घायलों को ले जाया गया है। अस्पताल की AMO डॉ पूर्वा ने बताया कि कुल 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक मृत था और 17 घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक व्यक्ति अभी भी अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।

MU M1Q
Mumbai Building Collapse

आंशका जताई जा रही है कि अभी इमारत के नीचे कई और लोग दबे हो सकते हैं, जिनकी जान बचाने के लिए मशक्कत जारी है।

संबंधित खबरें:

Mumbai News: समंदर के बीच फंसी 12 जिंदगियां, जानिए कैसे लाइफगार्ड ने बचाई जान

Fire In Delhi: दिल्ली के जामिया नगर पार्किंग में लगी भीषण आग, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here