MP News: एमपी के इंदौर में कुत्ते घूमाने को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल झगड़ा दो कुत्तों की लड़ाई से शुरू हुआ था। एक बैंक के गार्ड ने घर की छत पर खड़े होकर दो फायर किए। इस घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए।
एडीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार एक आदमी अपने कुत्ते को घुमा रहा था। अचानक उसका कुत्ता अपने पड़ोसी के कुत्ते से लड़ गया।इसी बात को लेकर दोनों मालिकों के बीच
हाथापाई हो गई। लड़ाई होने पर कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए।
कुत्ते का मालिक जो एक बैंक में गार्ड की नौकरी करता है। वह अपने घर चला गया और अचानक बंदूक लेकर गोली चला दी। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, 6 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वारदात के बाद आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
संबंधित खबरें