Mayawati: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के समर्थन में उतरते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कहा कि उनकी निरंतर कैद को आम आदमी “न्याय का गला घोंटना” मान रहे हैं। मायावती ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी, कांग्रेस की ही तरह, जिस प्रकार से टारगेट करके गरीबों, दलितों, अदिवासियों एवं मुस्लिमों को जुल्म का शिकार बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
यूपी सरकार पर Mayawati ने साधा निशाना
मायावती ने कहा कि यूपी सरकार अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ विधायक मोहम्म्द आज़म खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बन्द रखने का मामला काफी चर्चाओं में है, जो लोगों की नज़र में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है?
उन्होंने आगे कहा कि देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है, वह अनेकों सवाल खड़े करता है जो अति-चिन्तनीय भी है।

सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को लगाई फटकार
बता दें कि इससे पहले आजम खान के जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जमीन हड़पने के एक मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई में देरी पर सवाल उठाया।

सर्वोच्य न्यायालय ने कहा कि यह क्या है? उसे जाने क्यों नहीं दिया। वह दो साल से जेल में है। एक या दो मामले ठीक हैं लेकिन यह 89 मामलों में नहीं हो सकता है। जब भी उसे जमानत मिलती है, उसे फिर से किसी और मामले में जेल भेज दिया जाता है। आप जवाब दाखिल करें। हम मंगलवार को सुनवाई करेंगे।
संबंधित खबरें…
- Mayawati Replied to Akhilesh: बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश यादव को कहा-“बचकाने बयान देना बंद करना चाहिए”
- Kanshi Ram की जयंती पर वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें किया याद, Mayawati बोलीं- वे हमेशा बने रहेंगे हमारे प्रेरणा स्त्रोत
- Amit Shah ने यूपी की राजनीति में Mayawati को बताया प्रासंगिक, जवाब में BSP सुप्रीमो बोलीं- ये तो उनका बड़प्पन है…