Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे आज ले सकते हैं बड़ा फैसला, CM पद को लेकर हलचल तेज; जानें क्या बोले करीबी नेता?

0
13
Maharashtra Politics
Maharashtra Politics

महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के एक हफ्ते बाद भी सीएम को लेकर कोई सस्पेंस अब तक बरकरार है। माना जा रहा है कि महायुति के बीच सीएम पद को लेकर फैसला हो गया है, लेकिन अब बात मंत्रालयों को लेकर फंसी है।

आपको बता दें, बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद एकनाथ शिंदे अचानक सतारा जिले के अपने पैतृक गांव चले गए। अब शिवसेना नेता उदय सामंत ने सीएम ने गांव जाने का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम परेशान नहीं हैं, वो बुखार और सर्दी होने के कारण वे सतारा जिले में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए हैं।

शिवसेना के एक अन्य नेता संजय शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे अगले 24 घंटों में एक बड़ा फैसला लेंगे। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि शिवसेना प्रमुख केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई पद नहीं लेंगे क्योंकि उनकी रुचि महाराष्ट्र की राजनीति में है। शिरसाट ने कहा कि शिंदे जब भी कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो वो अपने पैतृक गांव जाते ही हैं।

संजय शिरसाट ने ये भी बताया कि बीते दिन महाराष्ट्र के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात की और ये साफ है कि पीएम मोदी और अमित शाह तय करेंगे कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के सीएम का नाम आज आधी रात तक घोषित किया जा सकता है। मुझे जानकारी है कि शपथ ग्रहण समारोह 2 दिसंबर को होगा। शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं जाएंगे। उन्हें दिल्ली की राजनीति से ज्यादा महाराष्ट्र की राजनीति में दिलचस्पी है।