U19 Asia Cup 2024: पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर की Shahzaib Khan ने बचाई लाज! भारत के खिलाफ बनाए 159; टीम इंडिया के सामने 282 का लक्ष्य

0
19

U19 Asia Cup 2024 IND VS PAK: U19 वनडे एशिया कप 2024 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी शनिवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के लिए आज ओपनिंग करने उतरे शाहज़ैब खान (Shahzaib Khan) पाकिस्तान की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 159 रनों की काबिलेतारीफ पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 281 रन बनाए और भारत U19 के सामने 282 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

शाहज़ैब की इस पारी को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वे दबाव झेलने में माहिर हैं, 160 के स्कोर पर उसमान खान का विकेट गिरने के बाद से ही पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर लड़खड़ा गया था। बता दें कि पाकिस्तान U19 टीम के सलामी बल्लेबाज उसमान खान ने 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन शाहज़ैब के खिलाफ उनको सफलता नहीं मिल सकी। दरअसल, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाते हुए अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

अब यह देखना होगा कि भारतीय U19 टीम पाकिस्तानी गेंदबाजों का किस तरह सामना करती है। भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है, और मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारतीय अन्डर 19 टीम का स्कोर पहले पावर प्ले यानी 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन रहा।

शाहज़ैब ने पारी में जड़े 15 चौके और 3 छक्के

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहज़ैब खान ने 159 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनकी इस पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो उनमें से अर्शिन कुलकर्णी ने 3 विकेट, जबकि मुरुगन अभिषेक और राज लिंबानी ने 2-2 विकेट झटके। शाहज़ैब ने 108 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

अब भारतीय टीम को जीत के लिए 282 रन बनाने होंगे। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह मुकाबला टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।