
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर से एक घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां अचानक एक जीप पर कुछ लोगों का समूह तलवारों और धारदार हथियारों से हमला कर देता है। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दो गुटों में आपसी रंजिश के कारण इस घटान को अंजाम दिया गया है। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग अचानक गाड़ी के सामने आ जाते हैं।
ये लोग बिना कुछ सोचे-समझे तलवारों से गाड़ी में बैठे लोगों पर हमला कर देते हैं। मौका देखते ही गाड़ी से उतर कर कई लोग वहां से भाग जाते हैं जबकि एक शख्स उनके हाथ लग जाता है। जिसपर एक साथ कई लोग धारदार हथियारों से हमला करते जा रहे हैं।

Maharashtra News: गंभीर रूप से जख्मी हुआ शख्स
दो गुटों के बीच इस खूनी झड़प के कारण अचानक इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि घटना पालघर के नाइक पाड़ा की है। जहां बुधवार यानी आज 2 लोगों के बीच हिसंक झड़प हुई। इस झड़प में एचएस दादू नामक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

Maharashtra News: जांच में जुटी पुलिस
नाइक पाड़ा में हिसंक झड़प की खबर मिलते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। इस मामले में पुलिस ने मौके पर वारदात की जगह से तलवार और गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:
- पिता की आंखों के सामने ही बेटी हुई अगवा, CCTV में पूरी वारदात कैद
- महाराष्ट्र में 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 8 आरोपियों को दबोचा