Madhya Pradesh News: बीते 24 घंटों तक जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते आखिरकार लोकेश हार गया।मध्यप्रदेश के विदिशा में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे लोकेश की मौत हो गई। मालूम हो कि लोकेश मंगलवार खेलने के दौरान अचानक बोरवेल में गिर गया था।
बुधवार को करीब 24 घंटे बाद उसे बाहर निकाला जा सका।आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।लोकेश के रेस्क्यू में एडीआएफ की 3 और एनडीआरएफ की 1 टीम लगातार जुटी हुई थीं।
Madhya Pradesh News: आनंदपुर गांव की घटना
Madhya Pradesh News:पूरी घटना लटेरी तहसील के आनंदपुर गांव की है।गांव के खेरखेड़ी पठार के पास एक खेत बोरवेल खुला पड़ा था।जिसमें 8 साल का लोकेश गिर गया।स्थानीय लोगों के अनुसार जिस जगह बोरवेल बना हुआ है।वहां धनिया की खेती की गई है। इसकी वजह से वह गड्ढा देख नहीं सका और लोकेश उसमें गिर गया।
बोरवेल के पास 49 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था।इस दौरान बच्चे की हरकत को नोटिस किया गया। उसे ऑक्सीजन सप्लाई की गई।बोरवेल में जहां बच्चा फंसा था, एय तक वेबकैमरे भी पहुंचाए गए।
संबंधित खबरें