Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक अजीबो-गरीब खबर आई है। दरअसल, वहां बिजली गुल होते ही दूल्हों की दुल्हनें बदल गई हैं। जब लाइट आई तो सभी दूल्हे और दुल्हन को देखकर भौचक्के रह गए। लाइट आने के बाद लोगों ने की गई गलतियों को सुधारने की कोशिश की।
Madhya Pradesh News: क्या है पूरा मामला?
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के असमाना गांव के निवासी रमेशलाल ने अपनी तीन बेटियों और एक बेटे की शादी का आयोजन किया था। बीते रविवार को उनकी दो बेटियों जिनका नाम निकिता और करिश्मा है उनकी शादी थी। दोनों बेटियों की शादी एक ही दिन करने का फैसला किया गया था। रमेशलाल ने निकिता की शादी भोला से तय कि थी और करिश्मा की शादी गणेश से तय की गई थी।
शादी की रस्मों के दौरान लगभग रात 11.30 बजे माता पूजन के दौरान अचानक लाइट चली गई। लाइट जाने की वजह से दोनों दुल्हनों ने अलग-अलग दूल्हों के साथ माता पूजन की रस्में पूरी की यानी निकिता ने गणेश का हाथ थामा था वहीं करिश्मा ने भोला का हाथ थाम रखा था।
Madhya Pradesh News: तय रिश्ते के अनुसार हुए फेरे
इसके बाद तकरीबन 12.30 बजे लाइट आई तो सभी परिवार वाले और रिश्तेदारों के होश उड़ गए। इस तरह की गड़बड़ी देख कर सभी परेशान हो गए। इसके बाद सभी परिवारों ने एक साथ बैठकर बातचीत की और फैसला किया। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे दोनों दुल्हनों के फेरे तय रिश्ते के अनुसार करवाए गए।
संबंधित खबरें:
Sonakshi Sinha Engagement: सोनाक्षी ने अपने फैंस को दी Good News, Flaunt करती दिखीं Engagement Ring
BPSC Paper Leak: बीपीएससी परीक्षा रद्द, जांच के लिए स्पेशल टीम का किया गया गठन