मध्यप्रदेश (MP Byelections Result) में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए नतीजों की घोषणा की जा रही है। सभी सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गए हैं। प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना केंद्र पर पहुंच गए हैं। जोबट,खंडवा, पृथ्वीपुर सीट पर जहां बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है वहीं रैगांव सीट पर कांग्रेस को कामयाबी मिली है।
खंडवा
खंडवा लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस के राजनारायण सिंह को हराया है।
पृथ्वीपुर
एमपी के पृथ्वीपुर में भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी नितिन सिंह राठौर को हराया है।
रैगांव
रैगांव में कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को हराया।
जोबट
कांग्रेस के गढ़ जोबट में भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल हरा दिया है।
मतगणना के दौरान और परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान विजयी उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
एमपी के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया, ‘‘खंडवा लोकसभा और विधानसभा की तीन सीटों – अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर – के लिए मतगणना दो नवंबर को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था।”
खंडवा लोकसभा सीट पर 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट तीनों विधानसभा क्षेत्रों में औसतन मतदान 65.33 प्रतिशत हुआ था। इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट और रैगांव विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा था। जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास थीं।
यह भी पढ़ें: By Election Result: 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी, बिहार में कांटे की टक्कर