Karnataka News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और Karnataka Legislative Council (MLC) H Vishwanat ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार से पूछा कि अगर मुस्लिम देश भारत के सभी NRIs को भारत वापस भेज देंगे तो क्या सरकार उन्हें नौकरी देगी? Vishwanat ने ये सवाल राज्य में हिंदू त्योहारों में मुस्लिमों के दुकान न लगाने वाली बात पर पूछा है।
Karnataka News: H Vishwanat ने क्या कहा?

मंदिरों के वार्षिक मेले में मुसलमानों के दुकान लगाने पर पांबदी से राज्य के हर जिलों में उनका बहिष्कार किया जा रहा है। Vishwanat ने कहा कि अगर ऐसा होता रहा तो भारत के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह का विरोध देखने को मिल सकता है। ऐसे में अगर मुस्लिम देश एनआरआईस को अपने देश से निकाल देते हैं तो क्या भारत सरकार उन्हों नौकरी देगी?
जाहिर है राज्य में मंदिरों के वार्षिक मेले में मुसलमानों के दुकान लगाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस तरह का जगह जगह पोस्टर बैनर लगा हुआ है। ये बैनर तटीय कर्नाटक क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं। इनपर लिखा है कि वार्षिक मेले में मुसलमानों को दुकान लगाने की इजाजत नहीं होगी। इस तरह की खबरें साफ कर रही हैं कि राज्य में सांप्रदायिक तनाव बढ़ता जा रहा है।
Karnataka News: दुकान नहीं लगा सकते हैं मुस्लिम?

इसपर स्थानीय लोगों का कहना है कि दक्षिणपंथी समूहों ने इसकी मांग की थी, जिसके बाद अधिकतर मंदिर समितियां दबाव में आ गईं। दक्षिणपंथी संगठनों का कहना है कि हिजाब पर आए फैसले के बाद मुसलमानों ने दुकाने बंद रखीं थी। इसलिए अब उन्हें वार्षिक मेले में स्टॉल लगाने की अनुमित नहीं होगी।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें:
- क्या Karnataka में मदरसों पर भी लगेगा प्रतिबंध? BJP विधायक ने CM से की मांग
- Karnataka High Court on Marital Rape: Marital Rape पर कर्नाटक हाई कोर्ट की टिप्पणी, कोर्ट ने कहा- शादी पति को पत्नी के साथ क्रूरता का नहीं देता है लाइसेंस