BJP ने अखिलेश यादव की संपत्ति को फिर बनाया मुद्दा, सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा – तो ऐसे होगा समाज कल्याण?

0
20

सपा प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव की संपत्ति को लेकर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अखिलेश यादव की संपत्ति को लेकर आज यानी सोमवार (26 अगस्त) को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें उनकी पिछले 2 दशकों के बीच बढ़ी संपत्ति का जिक्र किया गया है। बीजेपी ने दावा किया गया है कि साल 2004 से लेकर 2024 के बीच अखिलेश की संपत्ति में 1500 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें कि बीजेपी की ओर से पहले भी कई बार अखिलेश यादव की संपत्ति को सवाल उठाए जा चुके हैं।

बीजेपी के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा गया है- “तो ऐसे होगा समाज का कल्याण?” पोस्ट में कैप्शन के साथ एक ग्राफिक भी शेयर किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि साल 2004 में अखिलेश की कुल संपत्ति 2.3 करोड़ रुपये थी जो अब साल 2024 में बढ़कर 39 करोड़ रुपये हो गई है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश की संपत्ति कितनी है ?

लोकसभा चुनाव 2024 में जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से नॉमिनेशन भरा था तब हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति Rs 42,02,62,015 की बताई थी। जिसमें से 9.13 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 17.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इसके साथ ही अखिलेश पर 25.61 लाख रुपये की नकदी भी है। चुनावी एफिडेविट में अखिलेश ने जानकारी दी थी कि उनकी सालाना कमाई 84.51 लाख रुपये है। जबकि पत्नी डिम्पल यादव की सालाना कमाई 67.50 लाख है। अखिलेश यादव ने आय का जरिया – सांसद, विधायक के वेतन-भत्ते और कृषि व्यवसाय की कमाई को बताया था।

इसके अलावा, अखिलेश ने चुनावी एफिडेविट में जानकारी दी थी कि उन्होंने पत्नी डिंपल यादव से 54 लाख रुपये का कर्ज लिया है। वहीं, 74 लाख रुपये का कर्ज बैंक से लिया गया है।