सिद्धारमैया कैबिनेट ने 5 गारंटियों पर लगाई मुहर… हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा

Karnataka Cabinet: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार (2 जून) को कैबिनेट की मीटिंग की। इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के 5 चुनावी वादों पर मुहर लगा दी गई है।

0
30
Karnataka Cabinet: CM Siddaramaiah
CM Siddaramaiah

Karnataka Cabinet: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार (2 जून) को कैबिनेट की मीटिंग की। इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के 5 चुनावी वादों पर मुहर लगा दी गई है। इस मौके पर सीएम ने कहा, “कैबिनेट ने जाति या धर्म का भेदभाव किए बगैर पांचों गारंटी को लागू करने का फैसला किया है। मैंने और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने गारंटी कार्ड पर साइन कर दिए हैं।”

FotoJet 1 min 1

Karnataka Cabinet: क्या बोले सिद्धारमैया?

सीएम ने कहा, “हमने आज कैबिनेट की बैठक की। हमने हमारे पांच वादों पर गहन चर्चा की। हमने ये तय किया है कि सभी पांच गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा। मुफ्त बिजली वाली गारंटी एक जुलाई से शुरू हो जाएगी। हम यह सुनिश्चित भी करेंगे कि इनका फायदा लोगों तक पहुंचे। हमने लोगों को गारंटी कार्ड भी बांटे हैं।”

राहुल गांधी ने किया था वादा

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता को पांच गारंटी दी थी। इन्हीं गारंटियों की बदौलत कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सत्ता में वापसी की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव के वक्त कहा था कि सरकार बनने के बाद पहली मीटिंग से ही इन गारंटियों पर काम शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद सिद्धारमैया ने सीएम बनते ही इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। उसके बाद अब इन्हें लागू करना शुरू कर दिया है।

क्या थे कांग्रेस के पांच चुनावी वायदे?

  • गृह ज्योति योजना के तहत, हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली
  • गृह लक्ष्मी योजना के तहत, हर परिवार की महिला मुखिया को दो हजार रुपये की मासिक सहायता
  • अन्न भाग्य योजना के अंतर्गत, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के हर सदस्य को प्रत्येक महीने 10 किलो मुफ्त चावल
  • युवा निधि योजना के अंतर्गत, दो साल तक 18 से 25 साल की उम्र वाले प्रत्येक स्नातक बेरोजगार को हर महीने तीन हजार रुपये और डिप्लोमा धारक को 1500 रुपये महीना का भत्ता
  • शक्ति योजना के तहत, सार्वजनिक बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here