‘हेलो! मिस्टर मोदी’, अमेरिका में फोन टैपिंग पर बोले राहुल- “अगर किसी देश की फोन ‘टैपिंग’ में दिलचस्पी, तो यह लड़ने लायक लड़ाई नहीं”

Rahul Gandhi in USA: अमेरिका के कैलिफोर्निया में पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। यहां उन्‍होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की।

0
137
Rahul Gandhi US Visit
Rahul Gandhi US Visit

Rahul Gandhi in USA: अमेरिका के कैलिफोर्निया में पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। यहां उन्‍होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। राहुल गांधी ने यहां सिलिकॉन वैली में स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्‍होंने एक बार फिर पेगासस का जिक्र किया और कहा कि उन्हें पता था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है।

राहुल गांधी सनीवेल में स्थित ‘प्लग एंड प्ले टेक सेंटर’ में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उद्यमियों के साथ संवाद कर रहे थे। उनके साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा और भारत से राहुल के साथ पहुंचे उनके सहयोगी भी मौजूद थे। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा, डेटा एक तरह का गोल्ड होता है और भारत जैसे देशों ने इसकी क्षमता को पहचान लिया है।

FotoJet 29 min 1
Rahul Gandhi in USA

Rahul Gandhi in USA: फोन किया जा रहा था टैप -राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डेटा की सुरक्षा पर उचित नियमों की जरूरत का जिक्र किया। कांग्रेस नेता ने कहा, एक समय था जब उन्हें पता था कि उनका फोन ‘टैप’ किया जा रहा है। इसके बाद राहुल ने अपने आईफोन पर मजाकिया अंदाज में कहा- हैलो ! मिस्टर मोदी।

उन्‍होंने कहा आगे कहा, मुझे लगता है कि मेरा आईफोन टैप किया गया। आपको एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी डेटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, अगर कोई देश तय करता है कि वह आपका फोन ‘टैप’ करना चाहता है, तो इसे कोई रोक नहीं सकता।

यह मेरी समझ है, राहुल ने दावा किया, “अगर देश फोन ‘टैपिंग’ में दिलचस्पी रखता है, तो यह लड़ने लायक लड़ाई नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी काम करता हूं, वह सब कुछ सरकार के सामने है।”

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here