Karnal News: हरियाणा के करनाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। इन आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में RDX और कंटेनर मिलने की बात सामने आ रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़े गए सभी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंध रखते हैं। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए आईबी, पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने साझा अभियान चलाया था।
Karnal News: पंजाब से महाराष्ट्र जा रहे थे आतंकी
बता दें कि इन आतंकियों की उम्र करीब 20-25 साल के आस-पास है, ये सभी पंजाब से महाराष्ट्र के नांदेड जा रहे थे, ये लोग हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा से जुड़े बताया जा रहे हैं। रिंडा एक वॉन्टेड आतंकी है जो फिलहाल पाकिस्तान में छिपा है। मिली जानकारी के अनुसार, करनाल के बसताड़ा टोल से पुलिस की टीम ने एक इनोवा गाड़ी को पकड़ा था, इसमें सवार सभी चार आतंकी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभी फिलहाल इनोवा गाड़ी मधुवन थाने में खड़ी है।
संबंधित खबरें…