Kanjhawala Case: दिल्ली में दर्दनाक कंझावला कांड में रोज नए अपडेट हो रहे हैं।इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस की ओर से कहा गया कि अंजलि को 12 किलोमीटर तक घसीटने वाली कार को आरोपी दीपक नहीं बल्कि दूसरा आरोपी अमित चला रहा था। आरोपियों की संख्या अब 5 से बढ़ाकर 7 कर दी है। पुलिस को अन्य 2 आरोपियों की तलाश है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुडडा ने बताया कि आरोपियों को बचाने में मदद करने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।जिनके नाम आशुतोष और अंकुश खन्ना बताए जा रहे हैं।
Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस की 18 टीम इस केस की छानबीन कर रही
Kanjhawala Case: पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की 18 टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहीं हैं।हालांकि अभी इस मामले की पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट आनी बाकि है, जिनके आ जाने के बाद ही तस्वीर कुछ साफ होगी।
Kanjhawala Case:अंजलि की सहेली निधि का दावा, आरोपियों ने जानबूझकर गाड़ी दौड़ाई
इस पूरे मामले की एकमात्र चश्मदीद और अंजलि की दोस्त निधि लगातार इस बात का दावा कर रही है कि कार सवार लोगों को पता था कि अंजलि कार में फंसी है।उन्होंने जानबूझकर कार भगाई। अंजलि लगातार चीख रही थी, चिल्ला रही थी, कार के अंदर शांति थी। उनका दावा है कि कार सवार लोग कार में नीचे फंसी अंजलि को देख रहे थे, बावजूद इसके वे कार को दौड़ाते रहे।
Kanjhawala Case:जानें पूरे मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
जानकारी के अनुसार 1 जनवरी की सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर कंझावला में अंजलि की अर्धनग्न हालत में मिली।पुलिस सूचना मिलने पर उसे मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि उसे दोनों पैर घुटनों से मुड़े हुए थे। उसके पैर, चेहरे, आंखों और प्राइवेट पार्ट में कीचड़ और मिटटी भरी थी।
रिपोर्ट के अनुसार उसके दिमाग का अंदरूनी हिस्सा गायब था।
शरीर पथरीली सड़क पर घिसटने से मांस गायब था।उसके पेट में आधा पचा खाना था।हालांकि पीएम रिपोर्ट में अंजलि के शराब पीने का जिक्र नहीं है। उसकी लाश से एल्कोहल की बू नहीं आ रही थी, लेकिन उसने शराब पी थी या नहीं इसका पता उसके खून, यूरिन और विसरा रिपोर्ट से पता चलेगा। जोकि आनी बाकि हैं।
संबंधित खबरें