
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां नाचते-नाचते एक शख्स ने अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि मामला जम्मू के बिश्नेह तहसील का है। जहां मंगलवार को एक जागरण का आयोजन किया गया था। इस प्रोग्राम में योगेश नाम का शख्स मां पार्वती बनकर डांस कर रहा था। काफी देर तक डांस करते-करते हुए अचानक जमीन पर गिर पड़ा। उसे जल्द ही डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।

Jammu Kashmir News: 20 साल के योगेश की नाचते-नाचते मौत
जम्मू जिले के बिश्नेह तहसील के गांव कोठे सैनिया में जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान कलाकार देवी-देवताओं के रोल में डांस कर रहे थे। इसी मंच पर पार्वती और शिव की लीला का प्रसारण किया जा रहा था। जिसमें पार्वती का रोल जम्मू के सतवारी निवासी 20 वर्षीय कलाकार योगेश गुप्ता निभा रहे थे, वे शिव स्तुति पर डांस कर रहे थे।
योगेश नाचते-नाचते ही मंच पर गिर पड़े। कुछ समय तक कोई समझ नहीं पाया, लेकिन जब शख्स नहीं उठा तो शिव बना शख्स पास आया और उसने योगेश को उठाने की कोशिश की। मगर शख्स उठा नहीं। शख्स को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हनुमान बने शख्स की भी नाचते हुई थी मौत
इस घटना के कुछ दिन पहले यूपी के मैनपुरी से भी ऐसी ही घटना सामने आयी थी। जहां गणेश पंडाल में नाचते हुए हनुमान बने कलाकार रवि शर्मा की मौत हो गयी थी। घटना के समय सैकड़ों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे। हनुमान की कॉस्ट्यूम पहने कलाकार अचानक स्टेज पर गिर गया। लोगों को लगा कि वो अभिनय कर रहा है। मगर काफी देर तक उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तब लोगों ने पास जाकर शख्स को देखा। बेहोशी की हालत में रवि शर्मा को मैनपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:
Crime News: मां का कत्ल कर पढ़ी गीता, फिर लिख दिया 77 पेज का सुसाइड नोट, पढ़ें खौफनाक घटना की कहानी…
UP News: पांच बार के विधायक Arvind Giri का निधन, चलती कार में आया था हार्ट अटैक