Hit And Run: हरियाणा के अग्रोहा में डीएसपी को एक वाहन ने कुचल दिया,जिसके बाद उनकी मौत हो गई। वह शनिवार शाम हिसार-सिरसा हाईवे पर साइकिल चला रहे थे। खबरों के मुताबिक, फतेहाबाद जिले के रतिया में तैनात डीएसपी चंदर पाल साइकिल से जा रहे थे, तभी हिसार जिले के अग्रोहा में मेडिकल कॉलेज के पास एक वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
Hit And Run: ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
जब राहगीरों ने डीएसपी को टूटी साइकिल के साथ सड़क पर पड़ा देखा तो उन्हें सड़क से उठाकर अस्पताल ले गए। हालांकि, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर जांच चल रही है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

साइकिल चलाने के शौकिन थे मृतक DSP
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पाल को साइकिल चलाने का शौक था और वह फतेहाबाद में पुलिस लाइन से हिसार की ओर आ रहे थे तभी दुर्घटना हुई। वह रोजाना करीब 50 किमी साइकिल से सफर करते थे।
यह भी पढ़ें:
- Navi Mumbai Hit and Run Case: आरोपी होटल मालिक रोहन एबॉट की जमानत High Court ने रद्द की
- Chhattisgarh Hit and Run Case: नशे की हालत में युवक ने 8 गाड़ियों को मारी टक्कर, 17 लोग बुरी तरह जख्मी, 1 की मौत, देखें वीडियो