Hike in Auto-Taxi Fare:आसमान छूती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है।इसी बीच दिल्ली में टैक्सी और ऑटो के किराये में बढ़ोतरी के संकेत भी मिल रहे हैं।अगर सरकार किराया संशोधन समिति की मांगें मान लेती है तो दिल्ली में ऑटो-टैक्सी में यात्रा करना और महंगा हो जाएगा।
कमेटी ने अपने प्रस्ताव में किराए में बढ़ोतरी की मांग उठाई है। जानकारी के अनुसार टैक्सियों और ऑटो-रिक्शा के किराए में संशोधन करने वाली दिल्ली सरकार की इस समिति ने तिपहिया वाहनों के लिए 1 रुपये प्रति किलोमीटर और टैक्सियों के किराए में 60 फीसदी तक की बढ़ोतरी की मांग उठाई है।ऑटो किराये में बढ़ोतरी को लेकर कुछ ऑटो यूनियनों ने समिति के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया था।

Hike in Auto-Taxi Fare: कमेटी ने किराए में बढ़ोतरी की मांग रखी

Hike In Auto-Taxi Fare: परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कमेटी ने अपने प्रस्ताव में किराए में बढ़ोतरी की मांग रखी है। टैक्सियों और ऑटो के किराए में संशोधन करने वाली दिल्ली सरकार की समिति ने तिपहिया वाहनों के लिए 1 रुपये प्रति किलोमीटर और टैक्सियों के किराए में 60 फीसदी तक की बढ़ोतरी की मांग की है।दरअसल ऑटो किराये में बढ़ोतरी को लेकर कुछ ऑटो यूनियन ने समिति के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया था।
संबंधित खबरें
- NEET toppers from Delhi govt schools: सैकड़ों छात्रों का हुआ NEET में चयन, बोले Delhi के सीएम Kejriwal- मुझे अपने बच्चों पर गर्व है!
- Delhi Government School में शुरू हुई Smart Classes, CM Arvind Kejriwal ने किया उद्घाटन