Tamil Nadu की राजधानी Chennai में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तस्वीरों में देखें जलजमाव

0
382
Chennai Rains
Chennai Rains

तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चारों तरफ इंद्र देव का प्रकोप दिख रहा है। चेन्नई की सड़कें नदी बन गईं हैं। देर रात से ही यहां पर तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी दी है। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को तैयार कर लिया गया है।

भारी बारिश से मची तबाही का जायजा लेने के लिए सड़कों पर राज्य के मुख्यमंत्री M.K.Stalin आगए हैं। सड़क पर घुटनों तक पानी भरा हुआ दिख रहा है।

तमिलनाडु के मरीन बीच की तस्वीर है। यहां पर पानी भरने के कारण बीच का किनारा भी समुंद्र में मिल गया है। पानी सड़कों की तरफ जाता हुआ दिख रहा है।

Image

Corporation Conservancy के कर्मचारी सड़कों पर भरे पानी के जाने के लिए रास्ता बना रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि जलजमाव वाले इलाकों पर नजर बनाएं रखें।

यह तस्वीर Dr. Ambedkar College Road, Ganesapuram की है। यहां पर सड़क पर इस कदर पानी भरा हुआ है कि बस भी डूबती हुई दिख रही है।

Image

यह तस्वीर चेन्नई के Perambur इलाके की है। यहां पर बीती रात को 8.30 pm से 5 am तक 20 CMS बारिश हुई जिसके कारण सड़कों पर पानी ही दिख रहा है।

Image

यह चेन्नई के Mandaveli Depot की तस्वीर है। पानी में बसें खड़ी हैं। सड़क कहां पर यह दिखाई नहीं दे रहा है।

Image

इस समय चेन्नई की सड़कों पर नदियां बह रही हैं। पानी लोगों के घरों में पहुंच गया है।

Image

Gemini Flyover Nungambakkam की यह तस्वीर है। यहां पर काफी पानी भरा हुआ है।

तस्वीर चेन्नई के T. Nagar इलाके की है। यहां पर 4 फीट तक पानी भरा हुआ है। बिजली को काट दिया गया है। 12 अक्तूबर से ही राज्य में बारिश हो रही है।

बता दें कि तमिलनाडु में तेज बारिश हो रही है। अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी दी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी रेस्क्यू टीमों को तैयार किया जा रहा है।

FDk YcfUUAcmoO 1

यह भी पढ़ें:

Congress: जानें देश में जब बनेगी कांग्रेस की सरकार तो क्या होगा पहला फैसला?

Kumar Vishwas ने बोला Arvind Kejriwal पर हमला, कहा- ”कोई रखे धरनों का पर्दा अपने भ्रष्टाचार पर”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here