Mumbai के Kandivali East-West Expressway में एक लग्जरी वॉल्वो बस में आग लग गई है। बता दें कि घटना में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि बस को समय पर निकालने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने की यह घटना कांदिवली में मेट्रो लाइन के नीचे हुई है।

Mumbai: आग पर पा लिया गया है काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिससे आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर मुंबई पुलिस और यातायात विभाग की 3 टीमें मौके पर पहुंची और उनके द्वारा समय पर बस को खाली करा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया। पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। बस मलाड से बोरीवली की ओर जा रही थी तभी अचानक बस में आग लग गई।

हाल ही में मध्य प्रदेश के बैतूल में भी बस में आग लगनी की एक घटना हुई थी। जिसमें बैतूल जिले के एक राजमार्ग पर बस में आग लगने के बाद लगभग 60 यात्री बाल-बाल बच गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी थी कि घटना बुधवार रात करीब 10 बजे हुई थी जब बस भोपाल से हैदराबाद जा रही थी।