गुजरात में हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में आग से मचा हड़कंप, जान बचाकर भागे यात्री

0
27
Humsafar Express Train Fire
Humsafar Express Train Fire

Humsafar Express: गुजरात के वलसाड में हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आग की चपेट में आ गई। यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद आ रही थी। तिरुचिरापल्ली और श्री गंगानगर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस जैसे ही छिपवाड के नजदीक पहुंची तो ट्रेन के जनरेटर वाले डिब्बे में आग लग गई। देखते ही देखते आग जनरेटर की पूरी बोगी तक फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसकी शुरुआत जनरेटर वाले डिब्बे से हुई फिर यह आग फैलकर यात्री कोच तक पहुंच गई, जिसके बाद ही आग से क्षतिग्रस्त डब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया।

Humsafar Express Train Fire

Humsafar Express Train Fire: रेलवे ने क्या कहा?

वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने कहा, ”रेल नंबर 22498 के पावर कार/ ब्रेक वैन कोच में आग देखी गई. इसके बाद तुरंत बगल के कोच के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।” उन्होंने आगे कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस ट्रेन से कोच को अलग करने के बाद इसे जल्द से जल्द रवाना किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here