Ludhiana District Court Blast: लुधियाना के जिला कोर्ट परिसर में भयानक ब्लास्ट हुआ है। अब तक जो खबर मिली उसके मुताबिक लुधियाना के कोर्ट परिसर में हुए विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और 2 अन्य लोग घायल हुए हैं। इस विस्फोट में और भी लोगों के घायल होने की आशंका है। यह विस्फोट 6 मंजिला कोर्ट की दूसरी मंजिल में हुआ है। विस्फोट की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और NIA की टीम लुधियाना आएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दु:ख जताया है।
Ludhiana District Court में हुए ब्लास्ट से Ground Floor पर मौजूद वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि अदालत में IED ब्लास्ट हुआ है और इसके लिए काफी भारी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। Ludhiana District Court में धमाका होते ही कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई थी।
Ludhiana District Court की दूसरी मंंजिल से धमाके की आवाज सुनाई दी
लुधियाना के Police Commissioner ने कहा कि लुधियाना कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बने रिकॉर्ड रूम के पास से एक धमाके की आवाज सुनाई दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। जांच के लिए चंडीगढ़ से बम निरोधक टीम और फोरेंसिक टीम बुलाई गई है, घबराने की जरूरत नहीं है।
पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने Ludhiana District Court की दूसरी मंंजिल में हुए धमाके को लेकर कहा, “मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए। बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया।”
ब्लास्ट के समय अदालत में मौजूद क्लर्क ने कहा कि फोटो स्टेट की मशीन के पीछे बाथरूम में ब्लास्ट हुआ। एक या दो की हालत इतनी गंभीर है कि उनकी डेथ भी हो सकती है। तीन को मैं खुद नीचे छोड़कर आया हूं।
संबंधित खबरें…