Madhya Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री Digvijaya Singh देश में Hindutva की विचारधारा के सबसे बड़े आलोचकों में एक माने जाते हैं। अक्सर Congress नेता दिग्विजय सिंह हिंदुत्व की विचारधारा पर निशाना साधते रहते हैं। शनिवार को दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर हिंदुत्व पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि V. Savarkar ने कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व अलग-अलग हैं।

भोपाल (Bhopal) में दिग्विजय सिंह ने कहा, ”वी सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी लिखा कि गाय… हमारी मां नहीं हो सकती और गाय का बीफ खाने में कोई समस्या नहीं है।”
Hindutva हमेशा नफ़रत व हिंसा फैलाता: Rahul Gandhi
बता दें कि Uttarakhand के हरिद्वार में आयोजित ‘धर्म संसद’ ( Haridwar Dharm Sansad ) में दिए गए भाषण को लेकर Rahul Gandhi समेत कई अन्य विपक्षी नेताओं ने कार्यक्रम के आयोजकों पर निशाना साधा था। Rahul Gandhi ने शुक्रवार को कहा था कि हिंदुत्ववादी हमेशा नफ़रत व हिंसा फैलाते हैं और इसकी कीमत हिंदू-मुसलमान-सिख-ईसाई चुकाते हैं।

बता दें कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
संबंधित खबरें… Wasim Rizvi पर लगा धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने का आरोप, FIR दर्ज