Delhi News: भजनपुरा में 5 मंजिला इमारत जमींदोंज, राहत और बचाव कार्य जारी

Delhi News: लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।इस हादसे में कई दुकानें भी चपेट में आ गईं।गुरुवार को भी यहां से मलबा हटाने का काम जारी है।

0
66
Delhi News: Bhajanpura Building Collapse
Delhi News: Bhajanpura Building Collapse

Delhi News: राजधानी दिल्‍ली के भजनपुरा इलाके में बीते बुधवार यानी होली के दिन एक इमारत अचानक भरभराकर गिर गई।जानकारी के अनुसार घटना विजय पार्क क्षेत्र में हुई।मौके पर दमकल की टीमें पहुंच गईं और राहत और बचाव का काम शुरू हो गया।हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है।
न्‍यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी 9 सेकंड के वीडियों में बिल्‍डिंग को गिरते देखा जा सकता है।

BhajanPura Building Collapse news
BhajanPura Building Collapse.

Delhi News: मलबा हटाने का काम जारी

Delhi News: पुलिस के अनुसार बुधवार की दोपहर 3 बजे दमकल विभाग को घटना की सूचना मिली।इसके बाद बचाव और राहत कार्य की टीमें मौके पर पहुंची।जानकारी के अनुसार 5 मंजिला इमारत अचानक जमींदोज हो गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।इस हादसे में कई दुकानें भी चपेट में आ गईं।गुरुवार को भी यहां से मलबा हटाने का काम जारी है।

संबंधित खबरेंhttps://youtu.be/cL_0P83uJes